बेखुदी बेवक़्त कभी बेमतलब और अक्सर बेसबब श्यामल रह


इल्म-ए-सफ़र दरिया ने जैसे सीखा बहते-बहते
यहाँ तक आ गये हम भी यूं ही चलते-चलते

मुक़ाम-ए-ज़िंदगी में कोई उस्ताद कहाँ हुआ किया
कुछ कहना-सुनना चल पड़ा यूं ही कहते-कहते

ख्वाहिश अब भी कि ज़माने से सीधे होते मुकाबिल
शिकस्त भी खाते तो बात अपनी यूं ही रखते-रखते

किसी ने साथ नहीं लिया न कोई पीछे ही मेरे आया
बियाबां चीरते चले गालिब-ओ-मीर गुनगुन करते

पांव अटके तो क़दम डगमग-डगमग हुआ किये
पता न था बदलेंगे वे लोग जो हम पर थे हंसते

लब खुलने से पहले ज़ुबां-ए-दिल हिलने लगता
हम चुप हो जाते अपनी खामोशी सुनते-सुनते

बेखुदी बेवक़्त कभी बेमतलब और अक्सर बेसबब
श्यामल रह गया यूं ही नहीं कुछ खास बनते-बनते
©श्याम बिहारी श्यामल

Share on Google Plus

About Shyam Bihari Shyamal

Chief Sub-Editor at Dainik Jagaran, Poet, the writer of Agnipurush and Dhapel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें