सुख़नवर का हाशिए क्यों प्यार 
श्याम बिहारी श्यामल 
गम ज़माने का, रोए यह दिल क्यों ज़ार-ज़ार      
कैसा यह रिश्ता, ग़ज़ल ऐसी क्यों गमख्वार 
कब हो गए किस तरह ज़ज्बात सारे साझा 
शाइरी पूछ रही, यूं बनाया क्यों लाचार 
ले समंदर-ए-दर्द शाइर यह कहां जाए
बेलगाम अब ऐसा आसपास क्यों बाज़ार 
दाद-ओ-तारीफ़ की बेशक़ कमी कभी नहीं
सवाल अब यह, सुख़नवर का हाशिए क्यों प्यार 
श्यामल हर सांस हर लम्हा करे जो क़ुर्बान  
वही यहां अनसुना, अनदेखा क्यों क़लमकार 
-----------------------------------------
गमख्वार = हमदर्द, सहिष्णु  
सुख़नवर = कवि 

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें