आस्मां से क्या सीधे यहां आया है
श्याम बिहारी श्यामल
कद एक ऊंचा हमने गढ़ाया है
मंजर को महज फौरी सजाया है
खुदा है कि नहीं या कहां-कैसा है
बूत को इन सवालों से बचाया है
सवाल वजूदी, जो हैं औ' रहेंगे
मंजर को बस खुशरंग बनाया है
इल्म-ओ-मौशिकी, अदब व तवारीख
आस्मां से क्या सीधे यहां आया है
श्यामल तवज्जो कि तस्वीर हो सुघड़
चश्मसुकूं वह, जो हमने पाया है
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें